क्या वाकई Life with Skills एक Life Changing Blog है? इसे जानने से पहले ख़ुद के बारे में थोड़ी जानकारी जरुरी है। हर व्यक्ति में एक ख़ास टैलेंट होता है और उसके दिमाग की असीमित क्षमताएं होती है। व्यक्ति चाहे तो वो उन ऊंचाईयों को हासिल कर सकता है जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की होती है।

ये सच है कि कोई भी व्यक्ति चाहे तो कभी भी अपना Life change कर सकता है। मगर अफसोस, ज़्यादातर लोग अपने इस टैलेंट से अंजान रह जाते हैं।कई बार लोगों को अपनी ख़ास प्रतिभा पहचाने का मौक़ा मिलता है पर अधिकतर लोग इसे नज़रअंदाज कर देते हैं।

यदि कभी अहसास हुआ भी तो ज़्यादातर लोग ये मानने को तैयार नहीं होते कि उनमें कोई ख़ास प्रतिभा है।मेरे कहने का मतलब यह नहीं कि इस टैलेंट को जाने और निखारे बिना लोग सफल नहीं होते। यकीनन सफल होते हैं पर जीवन में उन्हें वह खुशी नहीं मिलती जिसके वो हक़दार होते हैं।

सफलता vs खुशी

हो सकता है मेरी इस बात से आप उतने सहमत न हों। जब व्यक्ति सफल है तो टैलेंटेड होगा ही।उसकी सफलता से कई लोगों को फायदा पहुंचता हो,तो भला इससे अलग उसे किस तरह की खुशी चाहिए ? 

चलिए इन बातों को थोड़ा स्पष्ट करते हैं। होता क्या है कि एक व्यक्ति लगभग पांच से छे क्षेत्रों में अपनी क़ाबिलियत(टैलेंट) साबित करने की हैसियत रखता है।उसे अपने काम में क़ामयाबी हासिल भी होती है।

समाज के लोग भी उसे सफल मानने लगते हैं।लेकिन कभी उस व्यक्ति से पूछिए- क्या यही वो सफलता है जिसे तुम पाना चाहते थे ? क्या इसी काम के लिए तुम्हारा पैशन या जुनून था,या है ?  

अपनी सफलता पर कुछ लोगों का जवाब हॉ हो सकता है तो कुछ का ना।जब बात पैशन की आती है तो कईयों के पास जवाब नहीं होते या उनके जवाब स्पष्ट नहीं होते। ऐसा क्यों ?

Life changing blog

अब ये पैशन या जुनून क्या है ?   ( Life Changing )

जिस काम को लेकर हर वक्त ऊर्जा, उत्साह और आनंद का संचार होता हो,वही व्यक्ति का पैशन या जुनून है। पैशन भरा काम ख़ुद ब ख़ुद होने लगता है। व्यक्ति उस काम को करने के लिए न सिर्फ उत्साहित रहता है,बेचैन हो उठता है।  

उस काम को सीखने के लिए व्यक्ति किसी भी तरह की परेशानी उठाने को तैयार हो जाता है। अपने पैशन भरे काम को लेकर वो रोमांचित हो उठता है। उन्हें अपने काम को लेकर ज़रा भी शंका नहीं होती और न ही सफलता-असफलता का भय सताता है।

सबसे बड़ी बात कि पैशन भरे काम को लेकर व्यक्ति का नज़रिया काफी बड़ा हो जाता है।वो कुछ ऐसा करने को उत्साहित रहता है जो पहले कभी न हुआ हो।

ऐसा करने में उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। फिर सोचिए इस काम से मिली सफलता पर व्यक्ति की खुशी किस कदर होगी। पैशन भरा काम ही Life Changing बेंचमार्क साबित होता है।

पैशन और टैलेंट ( Total Transformation )

जैसा मैंने उपर कहा कि ईश्वर ने हर किसी को एक ख़ास प्रतिभा से नवाज़ा है। जब व्यक्ति अपने गॉड गिफ्टेड टैलेंट के अनुरुप काम करता है तो वो काम,काम नहीं पैशन बन जाता है।

उस काम से मिली सफलता सच्ची सफलता होती जो सिर्फ उसे ही नहीं कईयों को आनंदित करती है।वो व्यक्ति सिर्फ सफल होने के लिए काम नहीं करता,अपने पैशन को जीता है।

इस तरह मिली सफलता पर सही मायनों में व्यक्ति को अपने वजूद का अहसास होता है। लोग भी उसके वजूद पर फक्र महसूस करते हैं ,फिर उसे अपना जीवन एक उत्सव की तरह लगने लगता है । हमारे सामने कई लिविंग लिजेंड्स इसके उदाहरण हैं।

उदाहरण के तौर पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स इंजीनियर बनना चाहते थे पर नहीं बन सके। सचिन तेंदुलकर का अपने मोहल्ले की गलियों में दिनभर क्रिकेट खेलना घरवालों की ओर से ज़्यादा पसंद नहीं किया गया।

अमिताभ बच्चन का भी नौकरी छोड़ कर फ़िल्मों में आना घरवालों को रास नहीं आया था। लता मंगेशकर गायिका बनने से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय करना चाहती थीं।

सफलता और असफलता ( an Eye Opener )

जरा सोचिए ये लोग किसी भी वजह से अपने पैशन को नज़रअंदाज करते तो क्या जीवन में क़ामयाब नहीं होते? जरुर होते पर अपने लिए ही नहीं हमारे लिए भी क्या खोते,आप समझ सकते हैं।

 इन्हें अंदाजा भी नहीं था कि ये क्रिकेट के भगवान, सदी के महानायक और स्वर कोकिला कहलाएंगे। इन्होनें तो बस अपने ख़ास टैलेंट को लेकर पैशन के साथ जीने की ठानी और उसके जरिए अपना रोजगार ढूंढा।

सिर्फ ये लोग ही नहीं ऐसे कई उदाहरण भरे पड़े हैं। इसके बावजूद कई लोग फिर भी ये मानते हैं कि ये लिजेंड्स तो लिमिटेड एडिशन में हैं। सबके साथ ऐसा नहीं हो सकता। क्यों नहीं हो सकता ? किसने कहा कि हमें उनके जैसा ही बनना है ! 

मुझे मेरे जैसा बनना है। मैं फिर कह रहा हूं- मुझे मेरे जैसा बनना है। बस हमें इन लोगों की तरह ये पहचान करनी है कि हमारे अंदर वो ख़ास टैलेंट क्या है? उसे निखारने के लिए कैसे Skills set  किये जाएं?

दोस्तों, हम सबमें एक ख़ास टैलेंट ही नहीं उसे निखारने की अपार क्षमताएं भी मौजूद हैं। बस जरुरत है एक पहल की और ये संभव है। Life changing blog-लाईफ विद स्कील्स आपकी इसी पहल और प्रयासों को परिणाम तक ले जाने की एक सार्थक कोशिश है।

अपनी विशिष्ट क्षमता की पहचान करना सफलता और इसका पूरा इस्तेमाल न करना असफलता है.क़ामयाबी– रेस में अव्वल आने से ज़्यादा कुछ नहीं.

Life with skills :an eye opener, Life changing Transforming Blog

उद्देश्य

पूर्ण बदलाव हमारा लक्ष्य है जिसकी पूर्ति इन स्पष्ट उद्देश्यों से होती है –

उपयोगिता

इस ब्लॉग की शुरुआत मोटिवेट,इन्सपायर ही नहीं बल्कि लाईफ ट्रॉसफॉर्म करने में मदद करने के लिए की गई है। हमें यक़ीन है कि ये हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओंं में भारत का पहला Life changing Blog होगा।

जानें लाईफ विद स्कील्स के हर सेक्शन की क्या उपयोगिता है –

  1. Soft Skills : ये 14 साल से उपर के व्यक्तियों के लिए है। इस सेक्शन में अनगिनत स्कील्स विकसित करने के उपाय मिलेंगे। जैसे-Stress management, Physical fitness, Emotional Intelligence, Leadership, Relationship Bonding, Time management, Financial mastery , Spiritual healing & many more

नज़रों में आता है पर नज़रअंदाज कर जाते हैं, सब नज़रिए का खेल है,थोड़ा कमाल कर जाते हैं .

हमारा संकल्प

अंत में यही कहना चाहता हूं कि आपके जीवन को आपके सिवा कोई नहीं बदल सकता। बस इस दिशा में थोड़ी पहल करने की जरुरत होती है जो बेहद आसान है।

ट्रॉसफॉरमेशन सदियों में नही पल में होता है। उसी पल से बदलाव की जर्नी शुरु होती है और रास्ते अपने आप बनते जाते हैं। लाईफ विद स्कील्स सदैव आपकी जर्नी में साथ है क्योंकि ये सिर्फ मेरी,आपकी या उनकी नहीं…हमारी जर्नी है।

इस Life changing blog के बारे में आप हमें अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।यदि आर्टिकल अच्छा लगा तो लाईक करें या किसी और के लिए उपयोगी लगा तो जरुर शेयर करें। इसे और बेहतर बनाने के लिए मेरे हौसलों को बल मिलेगा। – धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *