About Me & Journey of Life with Skills

नमस्कार ,

Life with Skills में आपका स्वागत है । ख़ुद के थोड़े प्रयास से आप यदि अपने जीवन के हर क्षेत्र में बेहतरीन बदलाव चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म है।

यह एक Personal development ब्लॉग है जो मूलत: हिंदी भाषा में है। थोड़ा-बहुत हिंगलिश टच भी रखा गया है ताकि इसे हर भारतीय पाठकों को समझने में आसानी हो।हिंदी,अंग्रेजी के साथ भारत के अन्य प्रमुख क्षेत्रिय भाषाओं में गूगल ट्रॉसलेशन की व्यवस्था भी है। Life with Skills के बारे में विस्तार से चर्चा करुं उससे पहले मैं अपना परिचय दे दूं।

About Me : प्रभाष कुमार 

दोस्तों , मेरा नाम प्रभाष कुमार है और मैं Personal Positive Transformation को लेकर बेहद Passionate हूं । मैं मूल रुप से बिहार का रहने वाला हूं पर लंबे समय से मुंबई में सेटल्ड हूं।

बचपन से मुझे साधारण से असाधारण बनने वाले लोगों के बारे जानने की दिलचस्पी रही है। स्कूल के दिनों से ही प्रेरक पुस्तकें पढ़ने में मेरी रुचि रही जो आज भी मेरी दिनचर्या का हिस्सा है। कॉलेज के दिनों में कई मोटिवेशनल सेमिनारों में हिस्सा लिया ।

यही वजह है कि लोगों से अपना ज्ञान साझा करना और उनसे सीखना आज मेरा पैशन बन चुका है।औपचारिक शिक्षा की बात करें तो मैंने विज्ञान में स्नाकोत्तर(MSc) किया है।पढ़ाई के दौरान ही सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटा रहा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।

लेकिन कहते हैं न पढ़ाई-लिखाई कभी बेकार नहीं जाती,मुझे भी जल्द ही एक टीवी चैनल में पत्रकारिता का मौक़ा मिला। लगभग पन्द्रह सालों तक कुछ टीवी चैनलों में सफल पत्रकारिता की।

लोगों की नज़र में एक क़ामयाब इंसान का दर्ज़ा तो मिला लेकिन जॉब के दौरान अक्सर मन में एक खालीपन रहता था।हमेशा लगता था कि कुछ और है जो मैं करना चाहता था लेकिन कर नहीं रहा। शायद मेरी नियति मुझे कहीं और खींच रही थी।

एक समय आया और मुझे अहसास हुआ कि – लोगों से मैं उनके पैशन को जीने की बात करता हूं, तो फिर मैं ऐसा क्यों नहीं कर रहा? फिर एक के बाद एक कई सवाल मुझे मेरी हक़ीकत से रुबरु कराने लगे,जैसे –

आखिरकार मेरे दिमाग ने मेरे सवालों का जवाब दिया फिर मुझे अपने मूल व्यक्तित्व की ओर उत्साह के साथ एक जबरदस्त खिंचाव हुआ। मेरे अंदर ट्रॉसफॉरमेशन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी थी जो एक निर्णय तक पहुंची कि अब मुझे पत्रकारिता छोड़ अपने पैशन के साथ जीना है।  

बात साल 2010 की है, तब तक मैं शादी-शुदा और एक बच्चे का पिता था और फिर मुंबई जैसे शहर में बिना जॉब के गुजारा करना आसान भी न था।

मैंने राइटिंग और मीडिया से जुड़े फ्रीलॉस कमाई का जुगाड़ कर घर वालों से पत्रकारिता की जॉब छोड़ अपने सपने को जीने की बात कही। सौभाग्य की बात रही कि माता-पिता और पत्नी का पूरा सहयोग मिला और जॉब छोड़ मैं अपना सपना पूरा करने में लग गया।

थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा पर मैं बेहद खुश था क्योंकि अब समय मेरा था। मैंने मुंबई में स्थानीय तौर पर Skills development को लेकर प्रयास शुरु कर दिया। 2012 आते-आते मेरे प्रयासों को गति मिलनी भी शुरु हो गई।

कुछ सालों बाद लगा कि मेरे प्रयासों का लाभ तो बहुत सीमित लोगों तक पहुंच रहा है। हमारे देश में मेरे जैसे करोड़ों लोग हैं जिन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने और उसका भरपूर इस्तेमाल करने में लंबा वक्त लग जाता है या कई इससे पूरी ज़िंदगी अंजान रह जाते हैं।

देश और दुनिया में अपने अंदर बदलाव की चाह रखने वालों तक मेरे प्रयासों का लाभ पहुंचे इसी कोशिश में दिसम्बर 2021 में मैंने Life with Skills की शुरुआत की।

About : Life with Skills 

उद्देश्य : 

दोस्तों ,हर किसी में एक ख़ास गुण होता है और अपार क्षमताएं होती हैं। समय गुजरने पर हम सभी अपने अनुभवों से सीखते हैं पर ज़्यादातर लोग समय रहते अपने Skills का इस्तेमाल करने से चूक जाते हैं। बावजूद इसके जीवन में सफलता मिलती है पर वो खुशी नही जिसके वे हक़दार होते हैं।

अपने ख़ास टैलेंट और कौशल (Skills) के साथ एक शानदार जीवन कैसे जिया जाए इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए Life with Skills ब्लॉग की शुरुआत की गई है।

उपयोगिता : 

मेरे रिसर्च के मुताबिक Human skills development का ये पहला हिंदी ब्लॉग होगा जिसमें –

विस्तार :  

इस ब्लॉग में आगे कई और चीजें जोड़ी जाएंगी जिसकी रुपरेखा तैयार है।अभी इसकी चर्चा करना बेमानी होगा क्योंकि मेरा पहला उद्देश्य इस ब्लॉग की उपयोगिता को अपने पाठकों की कसौटी पर खरा साबित करना है।

अंत में यही कहना चाहूंगा कि मैंने ईमानदार कोशिश की है और ये बेहतर प्रयासों के साथ निरंतर जारी रहेगी। पर किसी भी व्यक्ति के जीवन में बदलाव व्यक्तिगत प्रयासों का ही नतीजा होता है।

इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि आप Life with Skills के किसी भी updates को miss न करें और इस ब्लॉग का भरपूर लाभ उठाएं और न सिर्फ अपने लिए,आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक शानदार विरासत छोड़ जाएं।

अपना सुझाव हमें इस पर भेज सकते हैं – 

info.lwspk@gmail.com , https://www.facebook.com/Life-with-Skills

धन्यवाद